जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article-370) हटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हरियाणा के जींद जिले (Jind Rally) में पहली रैली करने पहुंचे. बीरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित रैली से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बजा दिया. शाह राज्यसभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह के बुलावे पर हरियाणा आए हैं. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं पहली बार हरियाणा आया था हरियाणा की जनता ने 47 सीटें भाजपा को दी. अब दोबारा आया हूं तो इस बार 75 से ज्यादा सीटें मिलेगी.
LIVE: Home Minister and BJP National President Shri @AmitShah is addressing Astha Rally in Jind Haryana. #AmitShahAtAsthaRally https://t.co/l4AMqbwF0K
— BJP (@BJP4India) August 16, 2019
शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा वासियों ने हमेशा मेरी झोली कमल के फूलों से भरी है. फिर से यह भूमि मनोहर लाल खट्टर जी को आशीर्वाद देगी. वहीं उन्होंने धारा 370 पर कहा कि ये धारा कहीं ना कहीं कश्मीर को भारत से जुड़ने में रोक रही थी. मोदी जी ने 75 दिन में 370 को खत्म किया और जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख के विकास का रोड़ा हट गया है.
हरियाणा के जींद में आयोजित ’आस्था रैली’ को संबोधित किया।
पिछली बार हरियाणा ने भाजपा को 47 सीटों पर आशीर्वाद देकर सरकार बनाई थी, इस बार मैं हरियाणा की जनता से आवाहन करता हूं कि 75 से अधिक सीटों पर जीत के साथ प्रदेश में भाजपा की एक प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनायें। pic.twitter.com/0lDfDzbk0O
— Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2019
अमित शाह ने कहा कि धारा 370 वही हटा सकता था, जो वोटबैंक की राजनीति नहीं करता. मेरे नेता नरेंद्र मोदी के लिए देशहित ही सर्वोपरि. उन्होंने देश के विकास के लिए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया.रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने खुलेमन से की सीएम मनोहरलाल की सराहना की. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश से जातिवाद, क्षेत्रवाद और भ्रष्टाचार खत्म किया. उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि गुजरात आज भी केरोसिन मुक्त नहीं हुआ लेकिन हरियाणा हो गया है. मनोहर लाल ने दिखाया भ्रष्टाचार विहीन शासन कैसे होता है.