अक्सर हमलोग राहू और केतू के बारे में सुना करते है। इसका नाम सुनते ही मन मे डर और इसके प्रति सोच नकरात्मत हो जाती है।
कुछ लोग इसे ये सोच कर अंधविश्वास मानते कि हमारे सोलर सिस्टम में राहू और केतू कहीं नही दिखाई देता या फिर भौतिक रूप में इसका कोई अस्तित्व नही है ।
तो चलिए आज हम ज्योतिष और वैज्ञानिक दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर इसे जानने की कोशिश करते हैं।
हम सभी जानते हैं कि हमारे सैर्य परिवार में नौ ग्रह है, पर अंतरास्ट्रीय खगोलीय संघ ने 13 सितंबर 2006 में प्लूटो को ग्रह की श्रेणियों से हटा कर बौना ग्रह की श्रेणी में रख दिया।वैसे प्लूटो को याम या ग्रीक भासा के अनुरास अंधेरों का देवता कहा गया है। अर्थात अब हमारे सौर्य परिवार में आठ ग्रह ही हैं।
अब सवाल ये उठता है कि फिर राहू और केतु क्या है और कहाँ है ?? ऐसा सवाल वही करते हैं जो अपने आप को आधुनिक और विज्ञान का ज्ञाता समझते हैं। दोस्तों मैं विज्ञान का छात्र राह चुका हूँ और मैंने भौतिकी शास्त्र से स्नातक किया है।
अब हम आते है राहू और केतु पर…
पृथ्वी के कक्षा(earth orbit ) और चंद्रमा के कक्षा ( luner orbit) के कटान बिंदु को ही राहु और केतू कहा जाता है। चुकि इसका कोई फिजिकल सेप नही है इसलिए विज्ञान की भाषा मे इसे वर्चुअल प्लेनेट या सेडो प्लेनेट( shadow planet) कहते हैं और यहाँ पर गुरुत्वाकर्षण बल का नोड भी बनता है किन्तु ये किसी राशि को प्रदर्शित नही करता है। इसके गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र का प्रभाव ग्रह के तरह ही हमारे जीवन पर भी पड़ता है। ग्रहणकाल में इससे उत्सर्जित गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र और विकिरण का प्रभाव हमारे जीवन मे सकारात्म या नकारात्म रूप में अत्यधिक पड़ता है।हमारे सौर्य परिवार या आकाश गंगा या फिर पूरे ब्रह्मांड में जितने भी ग्रह है उन ग्रह और उनके उपग्रह के साथ ऐसा ही संयोग बनता है।
हमारे पूर्वजों ने हजारों साल पूर्व तारे, नक्षत्र, आकाशगंगा, ग्रह और उपग्रह के चाल और दिशा का अध्यन तथा शोध कर ज्योतिष गणित के आंकड़ों को हमे उपहार के स्वरूप में दिया है, जिसे आजके अत्याधुनिक युग मे भी पता करना आसान नही है। Astrophysicist और astronaut scientist ऐसे ही तथ्यों पर लगातार खोज पर लगे हुए है। आज भी नासा जैसे अमेरिकन संस्था हमारे अध्यात्म पर काफी दिलचस्पी ले रही है।
वैसे ज्ञान की कोई सीमा नही है पर पर हमारी ज्ञान सीमित है।
आशा करता हूँ कि आपको हमारी ये संबाद पसंद आयी होगी।
धन्यवाद
मानस मुखर्जी (ज्योतिषाचार्य)
बोकारो +919472553848