उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली के एम्स एयरलिफ्ट करने का निर्देश

0
550

उन्नाव रेप पीड़िता का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. पीड़िता की हालात अभी नाजुक बनी हुई है और वह हादसे के बाद से ही वेंटीलेटर पर है
सुप्रीम कोर्ट ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल उन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स लाने का आदेश दिया है. सोमवार को उन्नाव केस की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने यह आदेश दिया.

बता दें उन्नाव रेप पीड़िता का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. पीड़िता की हालात अभी नाजुक बनी हुई है और वह हादसे के बाद से ही वेंटीलेटर पर है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पीड़िता के परिजन और केजीएमयू से दिल्ली एयरलिफ्ट करने के संबंध में जानकारी मांगी थी. जिसका जवाब देते हुए सीबीआई ने कहा था कि पीड़िता का परिवार लखनऊ में हो रहे इलाज से सतुष्ट है. जबकि केजीएमयू का कहना था कि अगर परिजन चाहें तो वे कहीं और लेकर जा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here