कुलदीप सेंगर गिरफ्तारी कभी भीयूपी पुलिस एसओ राजेश सिंह ने इसकी पुष्टि की है. सेंगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है
मामले की जांच सीबीआई को सौंपने और बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उनके समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद विधायक के खिलाफ केस दर्ज हुआ|
उन्नाव जिला अस्पताल के 2 डॉक्टर सस्पेंड किए गए हैऔर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में अधिकारीयों पर भी गाज गिरी हैउन्नाव जेल अस्पताल के तीन डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है. इन पर पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है|
सीओ सफीपुर कुंवर बहादुर सिंह भी लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किए गए हैं. उन्नाव जेल में पीड़िता के पिता की मौत की जांच भी सीबीआई को सौंपी गई हैलापरवाही बरतने के आरोप में अधिकारियों पर भी गाज गिरी|
एसआईटी ने उन्नाव के डीएम व एसपी से अलग से मीटिंग कर जानकारी ली घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की थी. डीजीपी ने एसआईटी गठित कर उन्नाव भेजा था. यह टीम बुधवार को उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में स्थित पीड़िता के घर पहुंची. वहां दो घंटे से भी ज्यादा समय तक पीड़िता व उसके परिवारजनों से बात की. विधायक पक्ष के भी पांच लोगों से पूछताछ की गई|