सवा दो करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, कुंभ शाही🌁 स्नान पर बना रिकॉर्ड : सीएम योगी
प्रयागराज कुम्भ-2019 के प्रथम शाही स्नान तथा मकर संक्रान्ति पर्व पर श्री गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर में लगने वाला ‘खिचड़ी मेला’ के सकुशल सम्पन्न होने पर समस्त संतों, महात्माओं, धर्माचार्यों, श्रद्धालुओं तथा इन आयोजनों से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं हृदय से साधुवाद। pic.twitter.com/YRIYwXSpqV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दावा किया कि पहले शाही स्नान के अवसर पर कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज में सवा दो करोड़ लोग आए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने प्रयागराज कुंभ में मकर संक्रांति के अवसर पर पहले शाही स्नान के सकुशल संपन्न होने पर सभी संतो धर्माचार्य तथा श्रद्धालुओं का साधुवाद किया।
उन्होंने कहा की आस्था और श्रद्धा का यह आयोजन सभी के सहयोग से सकुशल संपन्न हुआ इस पुनीत कार्य में अखाड़ों साधु महात्माओं तीर्थयात्रियों के सहयोग के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम शाही स्नान के अवसर पर कुम्भ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज में 2.25 करोड़ लोग आए, जो एक रिकॉर्ड है।
उन्होंने मेला प्रशासन सहित व्यवस्था एवं सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों, संस्थाओं, संगठनों आदि के प्रयासों की सराहना करते हुए यह अपेक्षा भी की है कि जिस लगन और निष्ठा से इन्होंने मंगलवार को अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, उसी प्रकार सम्पूर्ण मेला अवधि में भी करते रहेंगे।