विश्व के तीन अरब लोग घरों में कैद
कोरोना वायरस से निपटने के लिए गुरुवार को विश्व के नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बात की. इस वायरस के कारण दुनियाभर में तीन अरब लोगों को घरों में बंद होना पड़ा है और इससे 21 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.
चीन और अमेरिका के नेताओं के बीच विवाद के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने विश्व से इस खतरे से निपटने के लिए एक साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस पूरी मानवता के लिए एक खतरा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक कार्रवाई और एकजुटता महत्वपूर्ण हैं. एक देश की कार्रवाई पर्याप्त नहीं होने जा रही है.’’