पिंजोर में-नाबालिग से गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार,
पुलिस ने तीनों को किया कोर्ट में पेश,
कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा,
28 सितम्बर को लडक़ी को अकेला देखकर अभिषेक ले गया था बद्दी,
वहां अभिषेक व उसके। दो रूममेट्स मनोज व बच्चन सिंह ने किया था गैंगरेप,
पीड़िता ने अभिषेक के फोन से फोन कर इसकी सूचना दी थी अपने जानकार को,
जब जानकार पीड़िता को लेने पहुंचा तो आरोपी अभिषेक ही उसे बस स्टैंड पर छोड़ने आया था,
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग की किसी अन्य लड़के से थी दोस्ती,
जिसकी भनक उसके परिजनों को पड़ गयी थी,
जिससे घबराकर यह नाबालिग पिंजौर-बद्दी सड़क की ओर निकल गयी थी,
नाबालिग को अकेला देखकर ही अभिषेक व उसके दोस्तों ने उसे कमरे में ले जाकर गैंगरेप किया था,
अभिषेक टैक्सी ड्राइवर है जबकि बाकी दोनों लेबर का काम करते हैंपिंजौर गैंगरेप मामले में पिंजौर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार। आपको बता दें कि लिफ्ट का बहाना देकर लड़की का साथ किया था गैंगरेप। बद्दी से तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार आज किया पंचकूला कोर्ट में पेश कोर्ट ने तीनों को जुडिशल भेजा।