उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के ये हॉटस्पॉट होंगे सील,देखें पूरी लिस्‍ट

0
841

कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है. इस दौरान यूपी के 15 जिलों में मौजूद हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील किया जाएगा, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके. यह जानकारी प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि आगरा में 22 हॉटस्पॉट हैं, तो गाजियाबाद में इसकी संख्या 13 है. जबकि कानपुर में 12, वाराणसी में 4. शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर और बस्ती में तीन-तीन, फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4. सीतापुर में 1 और राजधानी लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं. जबकि उत्‍तर प्रदेश में कुल हॉटस्‍पॉट की संख्‍या 92 है.

वहीं इसके लागू होने के बावजूद आम लोगों को घबराने की कतई जरूरत नहीं है. यूपी पुलिस ने साफ कर दिया है कि केवल इन 15 जिलों में स्थित ये हॉटस्पॉट एरिया पूरी तरह सील रहेंगे. प्रदेश के डीजीपी ने एक बयान में यह जानकारी दी. लेकिन मेडिकल दुकानें और एटीएम भी बंद रहने की जानकारी दी गई है. इस दौरान यहां रहने वाले लोगों को जरूरी सामानों की आपूर्ति उनके घरों तक होगी.

कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर, डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर और यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील होगा. जबकि मस्जिद अलीजान ,सदर , मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग, फूलबाग मस्जिद ,कैसरबाग, मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज, लाल मस्जिद ,आलमनगर तालकटोरा, नजरबाग मस्जिद ,कैसरबाग, खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर, अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव और रजौली मस्जिद ,गुडंबा शामिल हैं.

आगरा में हैं ये हॉटस्पॉट
आगरा शहर में कोरोना के कई पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद यहां के ये इलाके इसके हॉटस्पॉट के तौर पर सामने आये हैं. इस लिस्ट में आठ मस्जिदों सहित 22 इलाके बने हॉटस्पॉट, जिसमें आजमपाड़ा, मंटोला, मगतई, हींग की मंडी, वजीरपुरा, घटिया, साबुन कटारा, मोहरपुरा,  इमिनेंट अपार्ट, कृष्णा विहार, सार्थक हॉस्पिटल, एसआर हॉस्पिटल ,सीतानगर, चारसू गेट, किशोरपुरा, छोगरा तेहरा, सुभाषनगर, हसनपुर, न्यू आगरा, नाई की मंडी, ताजगंज, एमएम गेट आदि शामिल है.

कानपुर के ये हैं हॉटस्‍पॉट
कानुपर के 13 एरिया हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनका फैलाव सात थाना क्षेत्रों में है. ये इलाके हलीम मुस्लिम, चमनगंज, हुमायू मस्जिद,कर्नलगंज, हाजी इनायत मस्जिद ,कुलीबाजार,शेखलालमन मस्जिद,कुलीबाजार, हातावाली मस्जिद,कुलीबाजार, खैर मस्जिद,मछरिया, नसीमाबाद मस्जिद,मछरिया, मदरसा हिदायतउल्ला,मछरिया, सूफा मस्जिद,बाबूपुरवा, बिलाल मस्जिद,बाबूपुरवा,काजियानी मस्जिद,घाटमपुर, रहमनिया मस्जिद,घाटमपुर, बड़ी मस्जिद और बरीपाल सजेती हैं.

बस्ती का ये है हाल
बस्ती में अब तक मिले 8 कोरोना पॉजिटिव और इसी वजह से जनपद में तीन हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए हैं, जिसमें तुरकहिया, गिदही, मिल्लतनागर मोहल्ला शामिल है.

मेरठ के11 हॉटस्पॉट सील होंगे
आठ थाना क्षेत्रों में 11 इलाके सील, जिसमें सरधना और मवाना थाना क्षेत्र का कुछ हिस्सा, थाना नौचंदी क्षेत्र का शास्त्री नगर सेक्टर 13 और हुमायूं नगर, थाना सिविल लाइन का सूर्य नगर ,हरनाम दास रोड , थाना सरूरपुर क्षेत्र के खिवाई इलाका और थाना फलावदा क्षेत्र का महलका गांव होगा सील.

सहारनपुर के 4 हॉटस्‍पॉट
जिले में चार हॉटस्‍पॉट हैं, जिसमें ग्राम दुमझेड़ा, मदीना मस्जिद, थाना चिलकाना, लोहानी सराय/ढोली खाल, बकरीया मस्जिद, थाना कुतुबशेर, याहियाशाह पक्‍का बाग- नदीम दीवान पुत्र इकबाल का घर मौहल्‍ला याहियाशाह, थाना मंडी और हबीबगढ़ माहीपुरी, निकट बेरी वाली मस्जिद, थाना जनकपुरी शामिल हैं.

मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
पूरे प्रदेश में घर से बाहर निकलने के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इस आदेश को नहींं मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने यह जानकारी दी है.

ये है यूपी का हाल
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पाट इलाकों को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है. इसमें वो इलाके शामिल हैं, जहां काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने 15 जिलों के डीएम, एसएसपी और संबंधित मंडलायुक्तों को एक पत्र जारी किया है. इसमें इन 15 जिलों के प्रभावित क्षेत्रों को सील करने के बारे में लिखा गया है. ये आदेश बुधवार रात 12 बजे के बाद यह लागू माना जाएगा. जिन जिलों को लेकर ये फैसला किया गया है, उनमें लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील किया जाएगा. 15 अप्रैल तक सील किए गए इन जिलों के हालात की फिर समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही सीलिंग की कार्रवाई पर आगे का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी में अभी तक कुल 343 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. प्रदेश के सभी संक्रमित जिलों में से 6 या उससे अधिक कोरोना मरीजों की संख्या वाले 15 जिलों में डीएम-एसपी द्वारा 22 हॉटस्पॉट को चिह्नित करने का काम किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here