युवक ने लेनी चाही सेल्फी तो सीएम खट्टर ने धक्का देकर कर दिया पीछे
करनाल की अनाज मंडी में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में एक युवक को सीएम के साथ सेल्फी लेना मंहगा पड़ गया. युवक ने जैसे ही सीएम के साथ सेल्फी लेनी चाहिए तो सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उसे धक्का देकर पीछे कर दिया. ये वाक्या उस समय हुआ जब सीएम कार्यकर्ताओं का फूल बरसा कर अभिनंदन कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के पैर छुए और उनके साथ सेल्फी लेनी चाहिए. जैसे ही सीएम ने युवक को सेल्फी लेते देखा उन्होंने उस बाजू से पकड़ा और धक्का देकऱ पीछे कर दिया. सीएम द्वारा धक्का दिए जाने के बाद युवक वहां से चला गया. ये युवक कौन था अभी इसका पता नहीं चल पाया. वहीं सीएम ने उसे धक्का क्यों दिया इस बात का भी पता नहीं चल पाया.