सिरमौर में एक साल पहले 30 लाख रुपये से बना कुचियाट माता का मंदिर ख़ाकमंदिर में देवदार की लकड़ी होने के कारण आग ने पल भर में भयानक रूप ले लिया
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र की मिल्ला पंचायत के पंजाह गांव मे मांता कुचियाट के मंदिर मे भीषण आग लग गई.मंदिर पूरी तरह से राख हो गया. अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मंदिर में आग कैसे लगी. मंदिर निर्माण करीब 1 साल पहले ही पूरा हुआ था. जिस पर करीब 30 लाख रुपए की राशि खर्च की गई थी.मंदिर में देवदार की लकड़ी होने के कारण आग ने पल भर में भयानक रूप ले लियालोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश जरूर की, लेकिन मंदिर खाक हो गया