GallaryHIMACHALNEWS उदयपुर के राजघराने से जुड़ा हिमाचल के ‘युवराज’ का रिश्ता, विक्रमादित्य सिंह ने की सगाई By The Newsroom Now - October 25, 2018 0 1199 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे व शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सगाई कर ली है. जानकारी के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह ने राजस्थान के उदयपुर के राजघराने की राजकुमारी सुदर्शना से सगाई की है. एक ग्रुप फोटो में विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह भी दिखाई दे रही हैं.