कोरोना वायरस अब तक 60 से अधिक देशों में फैल चुका संक्रमित लोगों की संख्या 422,829 पार 18,907लोगों की जान ले ली

0
773

दुनिया के किस देश में कितने लोग हैं कोविड 19 से संक्रमित

कोरोना वायरस (Corona Virus Outbreak): चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाला कोरोना वायरस अब तक 60 से अधिक देशों में फैल चुका है. कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा तीन हजार से अधिक हो चुका है. यूं तो डॉक्टर्स इसे सामान्य वायरल बताते हैं कि लेकिन इसके कारण हुई मौतों के वजह से इसे खतरनाक वायरस की श्रेणी में रखा गया है.

दुनिया के किस देश में कितने लोग हैं कोविड 19 से संक्रमित thenwsroomnow
दुनिया के किस देश में कितने लोग हैं कोविड 19 से संक्रमित thenwsroomnow

कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया में बढ़कर 422,829 हो गई है. दुनिया में कोरोना वायरस ने 18,907 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.

इटली, स्पेन और अमेरिका में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस की वजह से मरनेवाले लोगों की संख्‍या बड़ी तेजी से बढ़ी है. अब सबसे ज्यादा मौत के लिहाज से इटली सबसे ऊपर है. कोरोना वायरस चीन के वुहान से अन्‍य देशों में फैला है.

दुनिया के किस देश में कितने लोग हैं कोविड 19 से संक्रमित thenwsroomnow
दुनिया के किस देश में कितने लोग हैं कोविड 19 से संक्रमित thenwsroomnow

चीन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 81,218 ह ..
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 422,829 को पार कर गयी है. इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में 743 लोगों की मौत हुई है.

दुनिया के किस देश में कितने लोग हैं कोविड 19 से संक्रमित thenwsroomnow
दुनिया के किस देश में कितने लोग हैं कोविड 19 से संक्रमित thenwsroomnow

चीन में कोरोना वायरस से एक दिन में अधिकतम 254 लोगों की मौत हुई थी. इटली से पहले यह किसी देश में कोरोना वायरस की वजह से एक दिन में मरनेवालों की सबसे ज्‍यादा संख्‍या थी. इटली में 69,176 लोग जानलेवा वायरस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहां मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6820 हो गई है.

देश का नाम कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या कोरोना से मृत लोगों की संख्या
इटली 69,176 6820
ईरान 24,811 1,812
दक्षिण कोरिया 9,137 120
अमेरिका 54,86  782
ब्रिटेन 8,077 335
स्पेन 42,058 2311
जापान 1,128 42
जर्मनी 32,991 123
फ़्रांस 22,304 860
स्विट्जरलैंड  9,877 120
ऑस्ट्रेलिया 2,317 8
इस्रायल  1,930 1
नीदरलैंड  5,560 276
भारत  562 09 9
दक्षिण कोरिया 9,137 122

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here