कैबिनेट मीटिंग का किया बहिष्‍कार ,नवजोत सिं‍ह सिद्धू का मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ विद्रोह

0
507

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के बीच पूरी तरह ठन गई है. सिद्धू ने अब कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ खुलकर विद्रोह कर दिया है. लिहाजा सिद्धू  होने जा रही पंजाब कैबिनेट की बैठक में शामिल होने से भी इनकार कर दिया है.

सूत्र  पंजाब में कांग्रेस को जिन 5 लोकसभा सीटों पर हार मिली है उसे लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के शहरी निकाय मंत्रालय के खराब कामकाज को जिम्मेदार ठहराया था. जबकि इस बारे में नवजोत सिंह सिद्धू का कहना था कि जिन लोकसभा सीटों पर हार मिली है उसकी जिम्‍मेदारी सामूहिक है. सिद्धू ने कहा कि हार के लिए पंजाब में पूरी पार्टी जिम्मेदार है. सिर्फ उन्हें ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए. लिहाजा वो मीटिंग में शामिल नहीं होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here