भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत 27 वाँ खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें कुल 18 खाने 6 बड़ी मशीनीकृत व 12 अर्ध मशीनीकृत खाने भाग

0
1186

भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत 27 वाँ खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया गया जिसमें कुल 18 खाने 6 बड़ी मशीनीकृत व 12 अर्ध मशीनीकृत खाने भाग ले रही थीं जिसका निरीक्षण दो विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया जिसमें वरिष्ठ खान अभियंता , वरिष्ठ भूवैज्ञानिक और वरिष्ठ खान प्रवन्धकों ने भाग लिया। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के दौरान टीमों द्वारा खानों का विस्तृत निरीक्षण किया गया खानों को 10 महत्वपूर्ण वर्गों में आँका गया जैसे

एफॉरेस्टेशन , वैस्ट डंप मैनेजमेंट , सिस्टेमेटिक & साइंटिफिक डेवलपमेंट ऑफ़ माइंस , मिनरल कन्ज़र्वेशन , रिक्लेमेशन & रिहैबिलिटेशन , मिनरल बेनेफिसिअशन , एनवायर्नमेंटल पॉलूशन कण्ट्रोल के तरीके & मॉनिटरिंग , सस्टेनेबल डेवलपमेंट , पब्लिसिटी & प्रोपेगंडा व स्वच्छता अभियान I
निरीक्षण के बाद एक उच्च मूल्यांकन समिती द्वारा अंकों के आधार पर पुरस्कार के लिए अंतिम निर्णय लिया गया I
आज खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का पुरस्कार वितरण समारोह होटेल शीवालिक व्यू में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि भारत सरकार खान मंत्रालय के एडीशनल सेक्रेटेरी व भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक डॉ० के.राजेश्वर राव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्ट्राटेक सीमेंट के यूनिट हेड नवनीत चौहान करेंगें। विशिष्ट अतिथियों में डॉ० पी. के. जैन सी.एम.ई. भारतीय खान ब्यूरो , पुष्पेन्द्र गौड़ क्षेत्रीय खान नियंत्रक व संयोजक रहे । अल्ट्राटेक सीमेंट के ए.वी. पी. व आयोजन सचिव अमित दुबे तथा ए.सी.सी. सिमेंट के माइनिंग हेड पंकज नयन , अल्ट्राटेक सीमेंट से चंद्रकांत , अल्मोड़ा खान के एम.डी.योगेश शर्मा , अंबुजा सिमेंट से लोकेश श्रीमाली , भारतीय खान ब्यूरो से अधिकारी दामोदर शर्मा , शैलेंद्र सकलानी, नरेन्द्र मालिक, तथा सिरमौर खनन उद्योग से आए खनन मालिक , खान प्रबंधक व खनन कर्मी भारी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया।इस अवसर पर आधुनिक खनन तकनीकी प्रक्रिया के चार स्टाल व मॉडल भी प्रदर्शित किए गए जिसका मुख्य अतिथि ने शुभारम्भ किया। यह तकनीकी खनन उद्योग के भविष्य में बहुत सहायक होगी। मुख्य कार्यक्रम को अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा प्रायोजित किया गया I

 

पुष्पेन्द्र गौड़ क्षेत्रीय खान नियंत्रक व संयोजक होंगें। अल्ट्राटेक सीमेंट के ए.वी. पी. व आयोजन सचिव अमित दुबे तथा ए.सी.सी. सिमेंट के माइनिंग हेड पंकज नयन , अल्ट्राटेक सीमेंट से चंद्रकांत , अल्मोड़ा खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here