टैब और आईपैडई देगी पंचायत ,संरपचों को हरियाणा सरकार

0
674

ई पंचायत के लिए संरपचों को सरकार की और से दिया जाएगा एक-एक टैब औ आईपैड।

प्रदेश की पढ़ी-लिखी पंचायतों को ई-पंचायत अवधारणा से जोडऩे के लिए प्रदेश के सभी संरपचों को सरकार की ओर से एक-एक टैब आईपैड उपलब्ध करवाया जाएगा और टाइपिंग के लिए गांव के ही किसी युवक को पंचायतें कम्प्यूटर ऑप्रेटर के रूप में रख सकेंगी। यह घोषणा विकास एवं पंचायत मंत्री श्री औम प्रकाश धनखड़ ने की । वे प्रदेशभर से बुलाए गए सरपंचों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

ई पंचायत का विरोध कर रहे सरपंचों को सरकार की ओर से बैठक का न्यौता  दिया गया था। बुधवार को चंडीगढ़ में पंचायत भवन में प्रदेशभर से बुलाए गए सरपंचों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता विकास एवं पंचायत मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने की। उन्होंने एक-एक कर सभी सरपंचों के सुझाव एवं मांगों पर सुनवाई की। ओम प्रकाश धनखड़ ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी संरपचों को एक-एक टैब आईपैड उपलब्ध करवाया जाएगा और पंचायतें टाइपिंग के लिए गांव के ही किसी युवक को कम्प्यूटर ऑप्रेटर के रूप में रख सकेंगी। इसके अलावा उन्होंने सरपंचों की सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर जिले से एक-एक प्रतिनिधि को शामिल कर एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो मुख्यमंत्री को अपने सुझाव दे सकेगी।

ओम प्रकाश धनखड़, विकास एवं पंचायत मंत्री।

धनखड़ ने कहा कि ई-पंचायत 31 मार्च, 2018 तक के वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों पर लागू नहीं होगी परन्तु आगे नये कार्यों पर लागू होगी और इसके लिए विभाग ने आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि पंचायतों को अब ग्राम विकास योजना का प्रारूप साल में चार बार भेजने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि कैश-इन-हैंड 25,000 रुपये सरपंच कभी भी बैंक से निकलवा सकते हैं, जो पुराने खाते रद्द कर दिए गए थे, उन्हें पुन: खोला जाएगा। सरपंच विकास कार्यों के लिए पहले की ही तरह दैनिक मजदूरी देने के लिए अधिकृत होंगे। उन्होंने कहा कि हम 21वीं सदी की पंचायतें बनाने के लिए बेहतरी से आगे बढ़ रहे हैं।

 ओम प्रकाश धनखड़, विकास एवं पंचायत मंत्री।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here