SC ने कर्नाटक शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार ,कल फिर होगी सुनवाई

0
892

आज सुबह 9.00 बजे येदियुरप्पा शपथ ले सकते हैं कर्नाटक SC का येदियुरप्पा की शपथ पर रोक से इनकार, कल फिर होगी सुनवाई 10:30 am.


कांग्रेस ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) का रुख किया है और इस मामले की तत्काल सुनवाई करने को कहा है. कांग्रेस चाहती है कि इस मामले की सुनवाई आज रात ही हो. CJI दीपक मिश्रा के पास कांग्रेस की एक टीम पहुंची है.

कर्नाटक चुनाव के नतीजों में कोई भी पार्टी बहुमत का जादुई आंकड़ा (112) पार नहीं कर पाई है.

 

सुप्रीम कोर्ट में पिछले साढ़े तीन घंटे से लगातार सुनवाई चल रही है.

कोर्ट की बेंच ने अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा- राज्यपाल द्वारा भाजपा को सरकार बनाने के लिए बुलाने वाली चिट्ठी कहां हैं?

सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक की लड़ाई: जस्टिस बोबडे बोले- जब तक हम भाजपा का पत्र नहीं देख लेते, तब तक हम नहीं जानते कि वे किस तरह के बहुमत का दावा कर रहे हैं। हम कोई भी अनुमान नहीं लगा सकते।
Supreme Court to hear the petition of Congress and JD(S) at 1:45 am #KarnatakaElections

Justice SA Bobde said, “we do not know what kind of majority BS Yeddyurappa has claimed. Unless we see that letter of support, we cannot speculate”, while hearing the petition filed by Congress & JD(S) challenging Karnataka Governor’s decision #KarnatakaElections

कांग्रेस-जेडीएस की अर्जी पर तीन जजों की बेंच करेगी सुनवाई। याचिका पर कोर्ट नंबर-2 में सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक की लड़ाई: पूर्व अटॉर्नी जनरल एम रोहतगी बोले- मामले की सुनवाई रात में नहीं होनी चाहिए। अगर कोई शपथ ले लेता है तो कोई पहाड़ नहीं टूट जाता। पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने याकूब मेमन की फांसी के मामले की सुनवाई रात में की थी।

अभिषेक मनु सिंघवी ने एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि शपथ ग्रहण समारोह को शाम 4:30 बजे तक टाल दिया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा की शपथ पर रोक लगाने से किया इनकार। supreme court three-judge bench continues to hear plea of Congress & JD(S) challenging Karnataka Governor’s decision, Abhishek Manu Singhvi pleads the swearing-in ceremony to be deferred by 4.30 pm today while BJP’s lawyer Mukul Rohatgi continues his argument

SC का येदियुरप्पा की शपथ पर रोक से इनकार, कल फिर होगी सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here