सनी देओल रोड शो के दौरान सनी देओल के ट्रक पर चढ़ी महिला, किया ‘KISS’
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और एक्टर सनी देओल बुधवार को बटाला में रोश शो निकाला. रोड शो के दौरान सनी देओल के ट्रक पर चढ़ी महिला, किया ‘KISS’
महिला ने पहले सनी देओल को गले लगाया और उसके बाद उनके गाल पर किस कर दिया. सनी देओल को किस करने के बाद महिला गाड़ी से नीचे उतर आई.
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और एक्टर सनी देओल बुधवार को बटाला में रोश शो निकाला. रोड शो के दौरान एक महिला सनी देओल की गाड़ी पर चढ़ गई. सनी देओल को लगा महिला उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए गाड़ी पर चढ़ी है, लेकिन फिर जो हुआ उससे सनी देओल भी हैरान रह गए.
महिला ने पहले सनी देओल को गले लगाया और उसके बाद उनके गाल पर किस कर दी. सनी देओल को किस करने के बाद महिला गाड़ी से नीचे उतर आई.
भाजपा उम्मीदवार सनी देओल ने गुरदासपुर लोक सभा सीट के हल्का बटाला में रोड शो निकाला. रोड शो शुरू करने से पहले सन्नी देओल बटाला बार कौंसिल में वकीलों से मिलने पहुंचे. सन्नी देओल मीडिया कर्मियों के सवालों से बचते दिखाई दिए. वहीं बार कौंसिल में वकीलों से मिलने के बाद सन्नी देओल अपने रोड शो के लिए निकले.
#kiss #sunnydeol #india #gurdaspur #punjab #election #election2019 #congress #bjp #akali #roadshow #rally#batala