Home NEWS तूफान अगले 72 घंटों में खतरा मंडराया
राज्यों पर भी खतरा मंडराया उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अब तक सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई हैमौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पंजाब में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती हैअगले 72 घंटों में फिर आ सकता है तूफान से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी तबाही हुई है .
आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में फिर से धूल भरी आंधी आने का पूर्वानुमान है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को आंधी-तूफान और बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इस तूफान में 124 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी. सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में हुआ. आगरा में 73 लोगों की मौत हो गई. राजस्थान में 35 लोगों की जान गई. इसके अलावा तेलंगाना में 8, उत्तराखंड में 6 और पंजाब में दो लोगों की मौत हो गई.