नोटों से सजाई गई मां अंबिगई की मूर्ति,तमिल नववर्ष पर दिखाई दी भव्य सजावट|
तमिल नाडु में भी चिथिरई महीने में मनाए जाने वाले नए साल के तौर पर इस दिन मां अंबिगई मुथुमरीयाम्मन की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। कोयंबटूर में मां अंबिगई मुथुमरीयाम्मन की एक मूर्ति की विशेष सजावट देखने को मिली।
मूर्ति सजावट में किस तरह से नोटों का इस्तेमाल किया गया है। वो भी नोट कोई मामूली नहीं बल्कि 2000 और 500 रुपए के इस्तेमाल किए गए हैं। तमिल हिंदू कैलेंडर के अनुसार चिथिरई महीने (अप्रैल) के 14 तारीख को ही यहां के लोग नववर्ष मनाते हैं। थई महीने (जनवरी) के 14 तारीख को फसलों-कृषि से संबंधित पर्व पोंगल मनाया जाता है। बता दें कि वर्ष 2008 में करूणानिधि के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार ने तमिलनाडु विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया था कि तमिल नव वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाए, जो पोंगल के दिन पड़ता है।