नारी उत्थान से उड़ान तक *महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम

0
507

नारी उत्थान से उड़ान तक *महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर *हिंदुस्तान उड़ान मंच* (हम) की ओर से एक *समूह परिचर्चा* का उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में आयोजन किया गया। *नारी उत्थान से उड़ान तक* शीर्षक से हुई इस परिचर्चा में कई वरिष्ठ पत्रकारों एवं आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जुडीशिएल मजिस्ट्रेट सुश्री अंकिता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुश्री पल्लवी धवन रहीं ।

हिंदुस्तान उड़ान मंच के इस कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम का अगला पड़ाव सामूहिक परिचर्चा का रहा । परिचर्चा का संचालन वरिष्ठ टीवी पत्रकार शारदा शुक्ला ने किया । परिचर्चा में हिस्सा लेने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ टीवी पत्रकार मनोज राजन त्रिपाठी, पत्रकार सुमन गुप्ता व कई अन्य बुद्धिजीवी रहे।
कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पा चुकीं महिलाओं को सम्मानित भी किया गया । इनमें महिला उद्यमी सुश्री कविता मौर्य व व्यवसायी संगीता शुक्ला शामिल रहीं ।
कार्यक्रम में संस्था के संरक्षकगण श्रीमती डॉ वीणा श्रीवास्तव, हिंदी सेवी व पूर्व संकाय अध्यक्ष- मानविकी विभाग, पटना विश्वविद्यालय तथा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित सुब्रमण्य भारती साहित्य सम्मान से विभूषित तथा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री रघोत्तम शुक्ल की विशिष्ट उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री पुनीता तिवारी ने किया ।

कार्यक्रम का आयोजन संस्था के सदस्य गणों श्रीमती श्वेता सिंह, डॉ अभय सिंह, वित्त विशेषज्ञ पारिजात सौरभ , पत्रकार डॉ श्री हमीदुल्लाह सिद्दीकी , पूर्व पत्रकार व उद्यमी राहुल तिवारी तथा पत्रकार आशुतोष शुक्ला के प्रयासों से संपन्न हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here