नौणी विवि के कुलपति डॉ. एचसी शर्मा ने बताया कि विवि के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध कार्यों को पेटेंट करने की विवि ने मुहिम आरंभ की है, जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा किए शोध कार्य को पेटेंट करवाने पर आने वाली फीस को भी विवि वहन करेगा. इस मुहिम से एक ओर जहां किसानों और बागवानों को लाभ पहुंचेगा, वहीं विवि की रेंकिग के लिए भी यह मुहिम अहम साबित होगी.हिमाचल प्रदेश के डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विवि नौणी में अब अपने वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध कार्यों को पेटेंट करवाने जा रहा है. अभी तक नौणी विवि के विभिन्न विभागों द्वारा किसानों के हित के लिए कई बेहतरीन शोध कार्य किए हैं. गौरतलब है कि इन शोध कार्यों व हाईटेक रिसर्च को किसानों बागवानों व इंडस्ट्रीज तक पहुंचाने के लिए विवि के शोधकर्ता वैज्ञानिकों द्वारा जो भी शोध किए गए हैं उन्हें जल्द ही पेटेंट करा लिया जाएगा और इतना ही नहीं, इस पर जो भी फीस लगेगी उसे विवि अपने स्तर पर वहन करेगा.