राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेज बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा परिसर में नौवें तल पर शनिवार सुबह अचानक आग लग जाने से हड़कंप मशीनरी सेक्शन में लगी है भीषण आग, बिल्डिंग कें अंदर एक व्यक्ति भी फंसा, व्यक्ति के लिए दमकल कर रही रेस्क्यू, दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, हजरतगंज के परिवर्तन चौक के पास का मामला।
दमकल की गाड़ियों ने हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक महत्वपूर्ण दस्तावेज और काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।