शिरडी में साईं बाबा दो दिन से बंद नहीं हुए मंदिर के कपाट
शिरडी के प्रसिद्ध मंदिर में साईं बाबा के दिखने के बाद से वहां पर भीड़ बढ़ गई है।
बुधवार रात से मंदिर के कपाट बंद नहीं हुए हैं। भक्तों का लगातार आना जारी है। लोगों का दावा है कि मंदिर की दीवार पर साईं बाबा की तस्वीर उभर आई है। जैसे ही यह अफवाह फैली, लोग वहां पहुंचने लगे।महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में प्रसिद्ध साईं बाबा का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में हर रोज देश-विदेश से तकरीबन 25 हजार श्रद्धालु आते हैं। बुधवार रात को यह अफवाह फैली कि मंदिर की एक दीवार पर साईं बाबा का चेहरा उभर आया है। इसके बाद से श्रद्धालु वहां पहुंचने लगे। कुछ श्रद्धालु तो भावुक होकर रोने भी लगे।
बुधवार के बाद गुरुवार और शुक्रवार को भी मंदिर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु जमा हैं, जिससे मंदिर का दरवाजा बंद नहीं हुआ है। लोग दर्शन करने के साथ ही तस्वीरें और विडियो भी बना रहे हैं।
शिरडी में साईं बाबा के भक्तों की विशाल जनसंख्या है। यहां साईं बाबा की मूर्ति सोने के सिंहासन पर स्थापित है। यह मंदिर 200 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।
Sai Baba image appears on wall of ‘Dwarkamai’ in Shirdi temple
The incident comes only days before Sai Baba’s memorial is about to complete 100 years.
Sai Baba could be seen on the wall of Dwarkamai, Shiri’s Sai temple on Wednesday for 3 hours between 11pm and 3am.
As per the followers, in the image Sai Baba could be seen smiling in the 2×2 feet image.
The temple has been kept open since Wednesday night and was followed by gathering of thousands of followers, who are still flooding in the temple.
As per the followers, Sai Baba himself appeared in the temple.