रोहतांग दर्रे मनाली में बर्फ,रोहतांग दर्रे पर पर्यटकों को जाने की अनुमति नही दी जा रही

0
712

 

पर्यटकों को रोहतांग दर्रे और । बर्फ के दीदार के लिए अभी करना होगा इंतजार
रोहतांग दर्रे पर बिना बर्फ के दीदार किए लौट रहे पर्यटक ।
पर्यटकों के लिए रोहतागं दर्रा बहाल होने में लग सकता है कुछ समय ।

पर्यटन नगरी मनाली में बर्फ और रोहतांग दर्रे के दीदार को मनाली पंहुच रहे पर्यटकों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है । रोहतांग दर्रे के समीप मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण और रोहतांग दर्रे पर वाहनों की पार्कींग के लिए प्रयाप्त जगह न होने के कारण पर्यटकों को रोहतांग दर्रा जाने की अनुमति नही दी जा रही है। रोहतांग दर्रे पर बर्फ के दीदार के लिए मनाली पंहुचे पर्यटकों को दर्रे पर बिना बर्फ के दीदार के ही वापिस जाना पड रहा है । रोहतांग दर्रे को अभी तक पर्यटकों के लिए निकाला गया है सिर्फ लाहौल स्पीती की स्थानिय जनता के लिए ही फिलहाल दर्रे को बहाल किया गया है ।जिस कारण पर्यटकों को दर्रे पर बर्फ के दीदार नही हो पा रहे हैं और उन्हें अभी शायद कुछ और समय इन्तजार करना पडे । मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया की फिलहाल रोहतांग दर्रे पर पर्यटकों को जाने की अनुमति नही दी जा रही है । रोहतांग के समीप ही सड़क काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है और रोहतांग पर वाहनों की पार्कींग की व्यवस्था भी की जा रही है और जैसे ही यह दोंनो कार्य पूर्ण होते है और बीआरओ की अनुमति मिलती है उसके बाद ही पर्यटकों को दर्रे पर जाने की अनुमति दी जायेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here