रेप का आरोप दाती महाराज पर, केस दर्ज

महिला की शिकायत पर दाती के खिलाफ धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज

0
693

बाबा और शनि धाम के प्रमुख दाती महाराज पर गंभीर आरोप लगे हैं. उनकी ही एक महिला शिष्या ने उन पर रेप का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर दाती के खिलाफ धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

 

महिला ने  शिकायत में कहा कि दाती महाराज ने 2 साल पहले शनि धाम में उसका रेप किया था. मगर डर की वजह से वो शिकायत नहीं पर पाई थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और केस की जांच में जुट गई है.

दाती महाराज का असली नाम मदन है.दिल्ली में अपने फार्म हाउस में रहते हैं. इसके अलावा राजस्थान के पाली में भी बाबा का एक बड़ा फार्म हाउस है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here