राम रहीम पर देशद्रोह का मुकदमा,पंचकुला दंगे के पीछे था खुद राम रहीम का हाथ

पंचकुला के प्लान पर काम कैसा चल रहा है? आदित्य इंसा ने कहा था कि सब प्लान के मुताबिक है

0
852

डेरा प्रमुख राम रहीम

” पंचकुला के प्लान पर काम कैसा चल रहा है?आदित्य इंसा ने कहा था कि सब प्लान के मुताबिक है”

राकेश इंसा के बयानों के आधार पर राम रहीम पर देशद्रोह का मुकदमा|डेरे की कोर कमेटी में थे और अब जेल में हैं राकेश इंसा|

SIT राकेश इंसा के बयानों के आधार पर  हरियाणा पुलिस SIT जेल जाकर राम रहीम से रोहतक की सुनारिया जेल में उनसे पूछताछ करेगी.

गुरमीत के खिलाफ ऑर्डर आते हैं तो सरकार को कैसे हिलाना है और कैसे हिंसा फैलानी है और कैसे गुरमीत को भगाकर ले जाना है. इसके लिए भी एक अलग टीम तैयार की गई थी. गुरमीत राम रहीम को पुलिस से छुड़ाकर भगाने के मकसद के तहत ही पुलिस की गाड़ी का भी पीछा गया किया. लेकिन डेरे के लोगों का यह मंसूबा कामयाब नहीं हुआ

 

हरियाणा पुलिस की SIT ने पंचकुला कोर्ट में सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है जिसमें राम रहीम को देशद्रोह का आरोपी नंबर-50 बनाया गया है.सप्लिमेंट्री चार्जशीट में SIT ने दावा किया है

सप्लिमेंट्री चार्जशीट में SIT ने दावा कियाSIT का कहना है कि पंचकुला में लाखों लोगों को जुटाने की प्लानिंग सिरसा डेरे में ही हुई थी. हिंसा भड़काने की साजिश में जुटे डेरे के लोग राम रहीम की निर्देशों पर ही काम कर रहे थे.  कि साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में डेरा प्रमुख ने अपने खिलाफ आने वाले कोर्ट के ऑर्डर से पहले आदित्य इंसा से पूछा था कि

“पंचकुला के प्लान पर काम कैसा चल रहा है?आदित्य इंसा ने कहा था कि सब प्लान के मुताबिक है. “

12 अगस्त 2017 को सिरसा डेरे में तय हो गया था कि फैसले वाले दिन पंचकुला में क्या करना है.25 अगस्त 2017 को पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के सामने गुरमीत राम रहीम की पेशी के बाद पंचकुला में दंगे भड़क गए थे.

राकेश इंसा ने बयान दिया  17 अगस्त 2017 को डेरा सच्चा सौदा सिरसा में 45 मेंबरों की कमेटी की एक मीटिंग हुई थी. तय किया गया था कि पंचकुला में हिंसा फैलाने के लिए किसकी क्या भूमिका होगी. पूरी प्लानिंग गुरमीत की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत और आदित्य इंसा ने फाइनल की थी. पंचकुला भेजी गई भीड़ को ये बताया गया कि वहां सत्संग होना है. पंचकुला में डेरे के इंचार्ज चमकौर सिंह समेत कई लोगों को रुपये जुटाने में लगाया गया और पंचकुला में लोगों के खाने और रहने का इंतजाम कराना भी इनके जिम्मे था. लोगों को पंचकुला पहुंचाने के लिए अलग-अलग टीमें लगी थीं. कोर्ट में सप्लिमेंट्री चार्जशीट फाइल राकेश इंसा के बयानों की कॉपी के साथ|साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में डेरा प्रमुख ने अपने खिलाफ आने वाले कोर्ट के ऑर्डर से 25 अगस्त 2017 को पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के सामने गुरमीत राम रहीम की पेशी के बाद पंचकुला में दंगे भड़क गए थे.

जिसमें भारी हिंसा देखने को मिली थी और सरकारी संपत्ति को खासा नुकसान हुआ था.

हरियाणा में एसआईटी बनाई थी जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस दौरान जो भी दंगे या तोड़फोड़ हुई है उस पर भी हरियाणा पुलिस SIT की नजर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here