राम रहीम को मिली जमानत सीबीआई की विशेष अदालत से

400 साधुओ को नपुंशक बनाने का मामला

0
651

राम रहीम को मिली जमानत 400 साधुओ को नपुंशक बनाने का मामला ,मामले में आरोपी राम रहीम ने सीबीआई की विशेष अदालत में लगाई जमानत याचिका सीबीआई के स्पेशल जुडिशल जज कपिल राठी की कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद लगाई थी विशेष सीबीआई अदालत में सीबीआई की विशेष अदालत ने इस पर सुनाया बड़ा फैसला विशेष सीबीआई जज जगदीप सिंह की कोर्ट ने सुनाया फैसला

400 साधुओ को नपुंशक बनाने के मामले राम रहीम को मिली रेगुलर बेलमामले में अन्य आरोपी डॉ पंकज गर्ग भी है जमानत परडॉ महिंदर इंसा को अभी नही मिली है जमानतराम रहीम को रहना पड़ेगा सुनारिया जेल में क्योंकि राम रहीम को जो जमानत मिली है वह 400 साधुओं को नपुंसक वाले मामले में सीबीआई कोर्ट में राहत दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here