उन्नाव व कठुआ गैंग रेप के विरोध में आप चंडीगढ़ का कैंडल मार्च
आप ने की आरोपियों व उनके मददगारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग
चंडीगढ़,15 अप्रैल। यूपी के उन्नाव व कठु़आ में हुए रेप केस के विरोध में आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ इकाई ने आज शाम एक कैंडल मार्च निकाल कर अपना रोष व्यक्त किया। आप कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों व उनके मददगारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। पार्टी ने कहा कि भाजपा राज में आज बहु,बेटियां,बहने व माताएं कोई भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में भाजपा का बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा पूरी तरह से बेमानी हो गया है। अब तो लोगों को अपनी बहन बेटी के घर से बाहर निकलने पर भी डर लगने लगा है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मामले में खामोशी चिंता का विष्य है।
आज शाम करीब छह बजे आप चंडीगढ़ ने अपने प्रदेश संयोजक सीए प्रेम गर्ग के नेतृत्व में सेक्टर 22 के आरोमा चौंक से एक कैंडल मार्च का आयोजन किया। आप कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने व इस मामले में भाजपाईयों द्वारा आरोपियों का बाचाव करने की जमकर निंदा की व उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसमें चंडीगढ़ के निशा बगनिया,दलबार सिंह, रीतू जोशी,वंशिका मेहता,सुनीता शर्मा,प्रीती शर्मा,साक्षी चमोली,अनु,आरती शर्मा,कांता शर्मा कांता धमीजा,मोहित ,प्रीति, अर्चना,नेहा, निशा चौहान,तरुण साथ साथ पंचकूला आप के कार्यकर्ताओं व नेताओं योगेशवर शर्मा, सुशील मैहता, विजय पैतेका,संजू,मनप्रीत आदि ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर सीए प्रेम गर्ग ने कहा कि भाजपा कैसे बेैटी बचाने की बात कर रही है जबकि एक मामले में आरोपी उसकी अपनी पार्टी का उन्नाव से विधायक कुलदीप सेंगर व उसका भाई अतुल है। उन्होंने कहा कि पहले पहल तो इन आरोपियों की गिरफ्तारी ही बामुश्किल से मीडिया में खबरे आने के बाद हुई है। मगर अब उनके गुंडों ने पीडिति परिवार को परेशान कर रखा है। योगी राज में यह कैस लोकतंत्र है? उन्होंने कहा कि उनहें तो हैरानी हो रही है कि जो योगी यह कहते नहीं थकते थे कि उनके राज में बहु बेटी खुलेआम घूम फिश्र सकेगी औश्र गुंडों की जगह जेल में होगी वही योगी अब अपने आरोपी विधायक व उसके भाई पर ही नकेल पाने में नाकाम हो रहे हैं। आरोपी विधायक व उसके भाई के गुड़े पीडि़त परिवार को गांव छोडऩे की धमकी दे रहे हैं। सीए प्रेम गर्ग ने कहा कि पीडि़ता के पिता की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद अब उसका चचेरा भाई भी पिछले चार दिनों से लापता है। दी। परिवार की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है और उन्हें जान का खतरा है। आरोपी विधायक का भाई अतुमल जेल से ही अपने गुंडों से मोबाईल पर बात करता है। ऐसे में भाजपा का सुशासन अब कुशासन बन चुका है।
इस अवसर पर पंचकूला आप के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा कि क्या हम इतने असंवेनशील हो गए हैं कि हमें अपनी ही बच्चियों की चीखें सुनाई नहीं देतीं। दिल्ली हो या उन्नाव या फिर कठुआ आखिर इस तरह की घटनाएं हो क्यों रही हैं? सवाल ये है कि अगर बेटियों के साथ यही सलूक होता रहा तो क्या हमारा लोकतंत्र बच पाएगा। उन्होंने कहा- कि अब वक्त आ गया है कि अब पॉक्सो एक्ट में संशोधन कर उसमें फांसी की सजा का प्रावधान रखने की बात की जा रही है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या सिर्फ कानून बनाने से हमारा काम हो जाएगा? कानून को सही तरीके से लागू किया जाना चाहिए। पुलिस की जवाबदेही तय हो और फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि देश में महिला सुरक्षा की दिशा में ज्यादा काम करने की जरूरत है। उन्होंने कठुआ और फिर उन्नाव की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि ये घटनाएं शर्मसार करने वाली हैं।
————–