प्रियंका चोपड़ा के टीवी सीरियल हिन्दू आतंकवाद पर करणी सेना विरोध I’m extremely saddened and sorry

0
1135

अमेरिका में प्रियंका चोपड़ा के टीवी सीरियल में दिखाए गए हिन्दू आतंकवाद पर करणी सेना ने विरोध करना शुरू कर दिया है ।

करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव सूरजपाल अम्मू ने बयान दिया है कि शो में दिखाए गए हिन्दू आतंकवाद पर प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए । अम्मू ने कहा कि बॉलीवुड में प्रचलन चल पड़ा है कि पहले कीचड़ उछालो फिर माफी मांग लो लेकिन इस बार प्रियंका चोपड़ा को नाक रगड़ कर माफी मांगनी पड़ेगी । सूरज पाल अम्मू ने कहा कि प्रियंका चोपड़ा को शर्म आनी चाहिए वो एक पूर्व सैनिक की बेटी है और फिर इस तरह के शो करती है । अम्मू ने यहां तक कह डाला कि प्रियंका चोपड़ा का DNA टेस्ट होना चाहिए जो अपने शो में उन पाकिस्तानियो को अच्छा बता रही है जो रोज़ाना भारतीयों का खून बहाते है । करणी सेना कहना है कि विदेश मंत्रालय एयर प्रधानमंत्री जी प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करना चाहिए नही तो हम आंदोलन करेंगे ।
सूरजपाल अम्मू, राष्ट्रीय महासचिव, करणी सेना

 

I’m extremely saddened and sorry that some sentiments have been hurt by a recent episode of Quantico. That was not and would never be my intention. I sincerely apologise. I’m a proud Indian and that will never change.-Priyanka Chopra after recent controversy..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here