राष्ट्रपति कोविंद ने लिया 9 हजार फीट की ऊंचाई पर प्रकृति का लुत्फ

0
1029

कैचमेंट एरिया और वन्य प्राणी सैंक्चुअरी में राष्ट्रपति ने सुबह-सुबह परिवार संग मॉर्निंग वॉक की. साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन तथा वन्य प्राणी संरक्षण का संदेश दिया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छह दिन के शिमला प्रवास पर हैं. वीरवार को शिमला उन्होंने शिमला शहर से लगते वाटर कैचमेंट वन्यजीव अभ्यारण का दौरा किया.                                                                                   राष्ट्रपति के टविटर हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट की गई हैंय यह वन्यजीव अभ्यारण समुद्रतल से 2750 मीटर (करीब 9 हजार फीट) की ऊंचाई पर स्थित है इस दौरान राष्ट्पति ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा ‘शिमला जलग्रहण क्षेत्र एवं वन्यजीव अभयारण्य की यात्रा पर आकर प्रसन्नता हुई है. आइए, अपने पर्यावरण की रक्षा और वन्यजीवन की संरक्षा के प्रति अपनी वचनबद्धता दुहराएं और भावी पीढ़ियों को हरी भरी और बेहतर धरती सौंप कर जाएं‘.  कैचमेंट एरिया और वन्य प्राणी सैंक्चुअरी में राष्ट्रपति ने सुबह-सुबह परिवार संग मॉर्निंग वॉक की. साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन तथा वन्य प्राणी संरक्षण का संदेश दिया वीरवार को उनके दौरे का पांचवां दिन है. वीरवार दोपहर राष्ट्रपति शिमला से 70 किमी दूर नारकंडा में हाटू पीक के लिए रवाना हुए हैं. 20 मई को वह शिमला पहुंचे थे. मंगलवार को राष्ट्रपति ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान की भी सैर की थी. इस दौरान उन्होंने आशियाना में चाय और स्नैक्स खाए थे. वहीं, मॉल रोड पर एक बुक शॉप से खरीददारी भी की थी. छह दिन के दौरे पर हिमाचल की राजधानी शिमला पहुंचे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर सैर-सपाटा किया राष्ट्रपति और उनके परिवार ने मशहूर रिज मैदान पर पर्यटन निगम के रेस्तरां आशियाना में चाय की चुश्कियां ली. इस दौरान राष्ट्रपति ने रिबन सैंडविच, वॉल नेट पाई, बिस्किट और चाय ढोकला खाया. सके एवज में राष्ट्रपति ने अपना 750 रुपए बिल का भुगतान भी किया. आशियाना रेस्तरां के सीनियर मैनेजर बीएस औकटा ने बताया कि शाम के समय राष्ट्रपति परिवार के संग यहां पहुंचे थे. उन्होंने चाय पी और कुछ स्नैक्स खाया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक राष्ट्रपति यहां रहे.

राष्टपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ फोटो भी खिंचवाई. इस दौरान काफी तादाद में लोग भी एकत्रित हुए.लानियों का राष्टपति को देख उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनकी झलक पाने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आए. राष्टपति ने भी लोगों का अभिनन्दन स्वीकार किया. लोग महामहिम को देख कर बंदे मातरम् और मोदी के नारे भी लगाते नजर आए. राष्टपति कड़ी सुरक्षा की बीच रिज मैदान पर रहने के बाद गाडी में रीट्रीट की तरफ रवाना हुए. इससे पहले, राष्ट्रपति माल रोड पर एक बुक शॉप्स पहुंचे और यहां उनके ग्रैंडचिल्ड्रन्स ने कुछ किताबें भी खरीदीं.

 

 

Glad to visit Shimla Water Catchment and Wildlife Sanctuary. Let’s reaffirm our commitment to protect our environment and wildlife conservation. we owe our future generations a greener and better planet

रामनाथ कोविंद मगलवार को ऐतिहासिक रिज मैदान की सैर करने निकले. पीटरहॉफ होटल में अभिनन्दन समारोह से लौटते हुए जैसे ही राष्टपति का काफिला रिज मैदान पर पंहुचा था.

 

शिमला जल कैचमेंट और वन्यजीव अभयारण्य यात्रा करने के लिए खुशी है । हमारे पर्यावरण और वन्यजीवन संरक्षण की रक्षा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की लिए करें. हम हमारी भावी पीढ़ियों को एक हरी और बेहतर ग्रह देना है

डिजिटल पेमेंट के थ्रू सारी पेमेंट की और डिजिटल पेमेंट को आगे बढ़ाने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड से सारी जगह भुगतान किया

अपने परिवार के साथ शिमला के सुप्रसिद्ध रिज पर स्थित एक रेस्तरां में गया। अतिथि सत्कार से ओतप्रोत रेस्तरां के कर्मचारियों और अन्य अतिथियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया — राष्ट्रपति कोविन्द

Dropped in with my family to a restaurant on Shimla’s landmark Ridge. Greeted very warmly by the hospitable staff and fellow guests at the restaurant – President Kovind

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here