आज हम आपको मिलवा रहे हैं एक ऐसे आर्टिस्ट से जो कि टैटू के रूप में पोर्ट्रेट आपके शरीर पर बनाने का हुनर रखते हैं।
आइए देखिए आर्टिस्ट गिल का कमाल। पोर्ट्रेट आर्टिस्ट रहे गिल आज अपनी कला को टैटू के रूप में शरीर पर उतार देते हैं
न्यूज़ रूम से बात करते हुए उन्होंने बताया कीजिए उस उनका प्रोफेशन ही नहीं बल्कि Passion भी है। आर्टिस्ट गिल को लोग शहर भर में नहीं बल्कि पूरे विश्व में जानने लगे हैं। उनके पास आने वाले कस्टमर सिर्फ हिंदुस्तान के नहीं बल्कि बाहर के कई देशों से भी आते हैं। रोजाना अगर हम बात करें उनकी फोन कॉल्स की जिन पर लोग पूछने के लिए कॉल करते हैं तो लगभग 1500 सौ के करीब रोज की इंक्वायरी कॉल्स आती हैं। उनका कहना है कीबोर्ड बनाने के लिए हमें उसकी पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है हमें इंफेक्शन से बचना चाहिए उसके लिए उन्होंने खासा इंतजाम कर रखे हैं लोगों का कहना है कि इससे स्किन की प्रॉब्लम हो सकती है। मगर आर्टिस्ट गिरने इस बात से बिल्कुल इनकार कर दिया उनका कहना है कि हमें पोर्ट्रेट बनाने से पहले और बाद में मेडिकली स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है अगर हम कुछ इतिहास बरसते हैं तो हमें किसी भी तरह का कोई भी इन्फेक्शन नहीं हो सकता। तो अब आप बेफिक्र हो जाइए अपने शरीर पर पोर्ट्रेट बनवाने या फिर टैटू बनवाने के लिए।