PM मोदी और राहुल गांधी जैसे लोकप्रिय अकाउंट ट्विटर पर हजारों फॉलोअर्स हुए कम

0
677

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 17,000 फॉलोअर्स कम हुए हैं. फिलहाल उनके 7,219,319 फॉलोअर्स हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2,84,746 फॉलोअर्स कम हो गए. फिलहाल उनके 43,098,779 फॉलोअर्स हैं.

ट्विटर पर हर महीने 33.6 करोड़ लोग लॉग इन करते हैं , लेकिन इनमें से कई प्रोफाइल महीने में कम से कम एक बार भी सक्रिय नहीं थे. कंपनी ने बताया था कि उसके इस कदम से छह प्रतिशत फॉलोअर प्रभावित हो सकते हैं और कई लोकप्रिय अकाउंट में अगले एक हफ्ते में फॉलोअर में कमी आ सकती है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के 74,132 फॉलोअर्स कम हो गए हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीब 92,000 फॉलोअर्स कम हो गए हैं. हालांकि यह सिर्फ शुरुआत है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 22,073 फॉलोअर्स कम हुए हैं. फिलहाल उनके 8,437,762 फॉलोअर्स हैं.जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्‍दुल्ला के 21,878 फॉलोअर्स कम हुए हैं. फिलहाल उनके 2,947,363 फॉलोअर्स हैं.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 33,363 फॉलोवर्स कम हुए हैं. फिलहाल उनके 11,310,351 फॉलोवर्स हैं.केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के भी 41,000 फॉलोअर्स कम हुए हैं. फिलहाल उनके 8,193,154 फॉलोअर्स हैं.वित्त मंत्री अरुण जेटली के 51,324 फॉलोवर्स कम हुए हैं. फिलहाल उनके 13,004,350 फॉलोवर्स हैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के 74,132 फॉलोअर्स कम हो गए. फिलहाल उनके 11,749,473. फॉलोअर्स हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 91,555 फॉलोअर्स कम हो गए. फिलहाल उनके 13,834,59 फॉलोर्स हैं. ट्विटर पर अपनी अंग्रेजी से धमाल मचाने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर के 151,509 फॉलोअर्स कम हो गए. फिलहाल उनके 6,587,285 फॉलोअर्स हैं.

ट्विटर -ट्विटर को और बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि हर कोई अपने फॉलोअर पर भरोसा कर सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here