कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी की बात कही
अगर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बड़ी पार्टी बन कर उभरती है तो क्या वो पीएम बनेंगे? इस पर राहुल ने सीधे कहा- ‘हां, क्यों नहीं.’
मेरा आंकलन सही होगा और साल 2019 में नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे.
“बीजेपी ने रेड्डी बंधुओं को टिकट क्यों दिया है. रेड्डी बंधुओं पर 35 हजार करोड़ रुपए लूटने के आरोप हैं. रोजगार के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि पीएम ने 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, वो कहां गया? बीते 8 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है”
“बीजेपी ने एक ऐसे शख्स को सीएम पद का उम्मीदवार क्यों बनाया है, जिसके नाम कई बार जेल जाने का रिकॉर्ड है. राहुल ने आरोप लगाया कि आरएसएस और बीजेपी सभी संस्थाओं पर कब्जा जमाने की कोशिश रही है” राहुल गांधी