Home Blog Page 81

कानपुर के व्यापारी विक्रम कोठारी पर आरोप है कि उनपर पांच राष्ट्रीय बैंकों की करीब 3००० करोड़ की देनदारी है

0
कानपुर के व्यापारी विक्रम कोठारी पर आरोप है कि उनपर पांच राष्ट्रीय बैंकों की करीब 3००० करोड़ की देनदारी है

पंजाब नेशनल बैंक के करीब ग्यारह हजार करोड़ डूबने के बाद भी राष्ट्रीयकृत बैंकों ने अभी कोई सबक नहीं लिया है. उत्तर प्रदेश के बिजनेस हब माने जानेवाले कानपुर शहर में एक ऐसा ही मामला हाथ से निकल जाने के इंतजार में है. कानपुर के व्यापारी विक्रम कोठारी पर आरोप है कि उनपर पांच राष्ट्रीय बैंकों की करीब 3००० करोड़ की देनदारी है और कोठारी ने इस उधारी का कोई भी पैसा नहीं वापस किया. इसके बावजूद ना सिर्फ कोठारी खुलेआम घूम रहे हैं बल्कि उनके बिजनेस भी बदस्तूर चल रहे हैं.

मुंबई के नीरव मोदी से थोड़ा अलग विक्रम कोठारी पर आरोप है कि इन्होंने बैंक के आला अधिकारियों के साथ मिली भगत करके अपनी सम्पत्तियों की कीमत ज्यादा दिखाकर उनपर करोड़ों का लोन लिया और फिर उन्हें चुकता करने re Decसे मुकर गये. विक्रम कोठारी रोटोमैक पेंस के मालिक हैं और कानपुर के पॉश तिलक नगर इलाके मे आलीशान बंगले मे रहते हैं

गौतम ग्रुप और कॉलेज हमीपुर हिमाचल प्रदेश के टीचर ने किया स्टूडेंट का बलात्कार।

0

गौतम कॉलेज के केस-
1 एक बार पहले भी इस कॉलेज में बलात्कार जैसे केस सुने को मिला है।
2 एक छात्र को डराया धमकाया गया जिसने आत्महत्या कर ली।
3 और अब ये बलात्कार की घटना वो भी शिक्षक द्वारा।
ना इस कॉलेज में सिक्योरिटी इतनी अच्छी राखी गयी है जिसको बजह से कई आउटसाइडर कॉलेज में ही गुस्से होते है यहां तक की कॉलेज की लड़कियो को तंग करते है अगर कॉलेज का कोई फंक्शन हो तो वो कॉलेज का नही होता पुरे हमीरपुर का होता है। जिसको बजह से कई सरीफ लड़कियो को तकलीफ का सामना करना पड़ता है।
अब सरकार से मांग होगी की इस कॉलेज की एप्लीकेशन रद्द की जाये। और बाकि छात्रों को किसी अन्य कॉलेज दाखिला दिलवाया जाये।
देवभूमि हुई शर्मशार।

हरियाणा विधान सभा का बजट सत्र 5 मार्च से होगा शुरू, हरियाणा कैबिनेट ने लिया फैसला।

0


 हरियाणा विधान सभा का बजट सत्र 5 मार्च, 2018 से शुरू होगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इसके अलावा में कैबिनेट में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए हरियाणा सरकार ने अंबाला नगर निगम को भंग करने का फैसला किया है और अंबाला शहर और अंबाला सदर में अब पहले की तरह अलग-अलग नगर परिषद होंगे। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकार को संबोधित करते हुए दी।

 हरियाणा कैबिनेट का आयोजन शनिवार को चंडीगढ़ में किया गया।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता  में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई एहम फैसले  लिए गए। कैबिनेट बैठक के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने पत्रकारों को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।  पत्रकारों से बातचीत के दौरान कृष्ण बेदी ने बताया  कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि  हरियाणा विधान सभा का बजट सत्र 5 मार्च, 2018 से शुरू होगा। अंबाला शहर और अंबाला सदर में अब पहले की तरह अलग-अलग नगर परिषद होंगे क्योंकि हरियाणा सरकार ने क्षेत्र के लोगों के हित में नगर निगम, अंबाला को भंग करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि  हरियाणा सरकार ने सैनिक मोहम्मद सादिक, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-विरोधी अभियान में मारे गए थे, की विधवा को एक रिहायशी प्लाट उपहार में देने का निर्णय लिया है।

 कृष्ण कुमार बेदी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री।

कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि बैठक में मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) परियोजनाओं के अभिनव वित्त पोषण की नीति में संशोधन को मंजूरी दी गई। संशोधन के अनुसार, वाणिज्यिक उपयोग मामलों में भूमि कवरेज को बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है। हालांकि, पार्किंग और खुले स्थान के बारे में अन्य मापदंडों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के पेटी ग्रांट को चालू वित्त वर्ष से छ: लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष करने को स्वीकृति प्रदान की गई।  इसके अलावा हरियाणा सरकार ने पर्यावरण विभाग का नाम बदल कर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग करने की स्वीकृति प्रदान की है।

Naina Devi

0

jai Hanuman

0

JAI HANUMAN

0

Shree Radha Raman ji

0
Shree Radha Raman ji

Shree Radha Raman ji

Hello world!

0

Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!

MOST POPULAR

HOT NEWS