नवजोत सिंह सिद्धू बोले करतारपुर में भारत जीवे ते पाकिस्तान जीवे….मेरा यार इमरान जीवे’

0
734

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नेकरतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखी,पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू बोले- दोनों देशों के बीच बहाल हो क्रिकेट

पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि करतारपुर कॉरिडोर से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बढ़ेगी और ‘दुश्मनी’ मिटेगी. इतना ही नहीं इससे दोनों देश बीच क्रिकेट के रिश्ते बहाल होंगे और दूसरी संभावनाएं भी मजबूत होंगी. सिद्धू लाहौर से करीब 120 किलोमीटर दूर नारोवाल में करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय पत्रकारों के एक समूह के साथ पाकिस्तान गए हैं. मंगलवार को वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. चार किलोमीटर लंबा कॉरिडोर भारत के गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान में नारोवाल में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब से जोड़ेगा. यह गलियारा भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारे तक वीजा मुक्त पहुंच मुहैया कराएगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार को कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे. ‘कॉरिडोर खुलने से खत्म होगा 71 साल का इंतजार’ नवजोत सिंह सिद्धू ने इस कॉरिडोर को संभव बनाने के लिए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच शांति को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. इस कॉरिडोर से दोनों देशों के बीच शत्रुता मिटेगी. इमरान खान ने तीन महीने पहले जो बीज बोये थे वह अब एक पेड़ बन गया है. सिख समुदाय के लिए यह खुशी का पल है कि बाबा गुरु नानक का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बिना किसी परेशानी के करतारपुर पहुंचने के लिए एक गलियारा मिल जाएगा. गलियारा खुलने से 71 सालों का इंतजार समाप्त हो गया है. करतारपुर गलियारा शांति का पथ साबित
दोनों देशों के बीच बहाल होनी चाहिए क्रिकेटः सिद्धू दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाली के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा, ‘‘दोनों देशों में ऐसे कई कलाकार और क्रिकेटर हैं जिन्हें सभी प्यार करते हैं और भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने चाहिए.” इमरान खान, वसीम अकरम और जावेद मियांदाद के भारत में कई प्रशंसक हैं. इसी तरह से पाकिस्तान में शाहरुख और सलमान खान के काफी प्रशंसक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘धर्म को राजनीति की आंखों से नहीं देखा जाना चाहिए.” पाकिस्तान यात्रा करने के उनके निर्णय की आलोचना संबंधी सवाल पर सिद्धू ने कहा, ‘‘जो मेरी आलोचना करते हैं मैं उन लोगों को माफ करता हूं.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं बचपन से ही इमरान खान का प्रशंसक रहा हूं.” सोमवार को उप-राष्ट्रपति ने गुरदासपुर में रखी थी कॉरिडोर की नींव करतारपुर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित नारोवाल जिले के शकरगढ़ में स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने वहां अपने जीवन के 18 साल से ज्यादा समय बिताया था. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा रावी नदी के किनारे स्थित है. सोमवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरदासपुर में गलियारे की आधारशिला रखी थी.
करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पहुंचे. यहां उन्होंने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की जमकर तारीफ की. सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “करतारपुर कॉरिडोर के लिए मेरे यार, दिलदार इमरान खान का शुक्रिया.’ बुधवार को पाकिस्तान की तरफ वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया. इस शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी बुधवार को अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट के जरिए पाकिस्तान पहुंचे हैं. इसके अलावा पंजाब की अमरिंदर सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी इस शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. वह इमरान खान के विशेष बुलावे पर पाकिस्तान पहुंचे हैं.
शिलान्यास समारोह में सिद्धू ने क्या कहा? नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाबी में शिलान्यास समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘जीवे रहम हर इंसान के दिल के अंदर, शान बान आन दे नाल हर इंसान जीवे… प्यार, अमन और खुशहाली का रूप बनके मेरा यार , दिलदार इमरान खान जीवे’
Chat conversation end

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here