किरन खेर , संजय ठंडन और सत्यपाल जैन मौजुद
में भी चौकीदार कार्यक्रम की शुरू आत के लिए रखी गई है प्रेस कांफ्रेस – ठंडन
31 मार्च शाम बजे 5 सीधा संवाद करेंगे
कहा की पिछले पांच साल में नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ग के लिए काम किया
कहा की हर वर्ग को बराबव रखा वेशक विपष ने उनको निचा दिखाने की कोशी की लेकिन फिर भी लोगों ने माना हमारी सरकार को
कहा की कांग्रेस ने चौकीदार शाब्द का भी गलत इस्तेमाल किया
कवी सम्मेलन किया जाएगा
कहा की चौकीदार शब्द के साथ जो खिलबाड़ किया गेया है
कहा की आने वाले दिन में एक कार्यक्रम किया जाएगा – जिसमें सभी कंपनी को बुलाया जाएगा
डाक्टर्स के साथ कार्यक्रम किया जाएगा ताकी भ्रूण हत्या रोके डा. चोकी दार बननके कन्याओं को बचा सके
कहा की साईकिल यात्रा करवाई जाएगी
कहा की चौकीदार है तो कांग्रेस कुछ भी नहीं कर सकती है
कहा कू पर्व सेनिकों का भी सम्मेलन इंडस्ट्री , trader के साथ शुरू किया जाएगा
उसका जबाव है जिसमें कहा है की में भी चौकीदार हूं
कहा की हम सत्ता में आके सब को जबाव देगें
किरन खेर — में भी चौकीदार जो शुरू किया गेया है वो बहुत जरूरी था ।
कहा की आएदिन विपष के लोग हमारे प्रधांमत्री कई सिनियर नेता अभ्रद्र भाषा का इस्तेमाल करते है
कहा की इस क्रार्यक्रम की शुरूआत 31 मार्च को किया जाएगा
सत्यपाल जेन – कहा की वास्तव में लोक सभी मेॉ डिवेट के दौरान प्रधान मंत्री का मज़ाक उठाने की कोशिश की थी
किरण खेर ने कहा की प्रधान मंत्री परे देश का होता है किसी पार्टी का नहीं इस लिए हर पार्टी को इसकी इज्जत करनी चाहिए
सब उसके साथ मिलके पार्टी चलेगी
किरण खेर सत्यपाल जेन और संजय ठंडन से पुछा गेया की क्या आप सब साथ होंगे
जबाव दिया की जिसको भी कमल का फूल मिलेगा
#Chandigarh #kirannkhair #sanjaytandan #satpaljain #chowkidar #bjp