कमाल आर खान को पेट का कैंसर (स्टमक कैंसर)

कमाल आर खान को पेट का कैंसर (स्टमक कैंसर) हो गया है। इस बात का खुलासा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए किया है।

0
970

  कमाल आर खान को पेट का कैंसर (स्टमक कैंसर) इस बात का खुलासा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल केजरिए किया हैट्वीट्स के लिए चर्चा में बने रहने वाले कमाल आर खान ने इस बार अपने स्वास्थ्य से जुड़ी बहुत ही सीरियस जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्हें पेट में कैंसर हो गया है और वो तीसरे स्टेज में हैं। बड़े ही दु:ख भरे शब्दों में उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि मैं 1-2 साल और जी पाऊं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here