कोर्ट में जज ने कहा है सलमान खान का पुराना रिकॉर्ड बहुत खराब है उनको सजा जरूर दी जाएगी…हिट एंड रन केस में भी कोर्ट ने 5 साल की सजा दी थी. देश का वन्य जीव संरक्षण कानून जानवरों का शिकार बैन है काला हिरण शिकार मामले में सजा का 6 साल तक का प्रावधान है. इसमें बेल नहीं दी जानी चाहिए. कानूनी प्रक्रिया का सही से पालन किया जाए. सलमान के वकील ने कोर्ट से कहा कि वह बीईंग ह्यूमन चलाते हैं और उनको कम से कम सजा दी जाए|
9/51 के तहत दोषी मानते हुए सलमान खान के खिलाफ वारंट तैयार हो गया है.पांच साल की सजा के साथ सलमान खान पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा जाएगा. इस फैसले के खिलाफ सलमान खान जोधपुर हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं.
कोर्ट में फैसले के बाद भावुक हो गए सलमान खान. सरकारी वकील ने की है छह साल सजा की मांग. सैफ, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को इस मामले में बरी कर दिया गया है.