जुबिलिएशन 2019 में 574 विद्यार्थियों को विश्व की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में 6 मिलियन यु एस डॉलर की स्कॉलरशिप अर्जित करने पर एडुवेलोसिटी का विदाई समारोह रविवार को जे डब्ल्यू मैरियट में आयोजित।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, 7,52,725 भारतीय छात्र विदेश में अध्ययन कर रहे हैं। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे और तीसरे स्थान पर रखने के साथ, विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीयों के लिए अमेरिका पहला , कनाडा दूसरा व ऑस्ट्रेलिया तीसरा पसंदीदा स्थान बना हुआ है।
विदेशी यूनिवर्सिटीज द्वारा मेधावी छात्रों को 25 से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति , कम्युनिकेशन स्किल्स व विश्व भर में मान्य ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स भारतीय छात्रों को आकर्षित करते रहे है ।
लगभग हर छेत्र जैसे कि कला, गणित, फिल्म अध्ययन, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, भूमि और जल प्रणाली के मास्टर्स, रोबोटिक्स, बायलॉजी , फैशन, सिविल इंजीनियरिंग, व्यवसाय प्रबंधन, मनोविज्ञान आदि में चंड़ीगढ़ ,पंजाब, हरियाणा से हर वर्ष हजारों, लाखों स्टूडेंट्स
अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, स्कॉटलैंड, हांगकांग, इटली, ब्रिटेन, स्वि
ट्जरलैंड, स्पेन में विभिन्न विश्वविद्यालयों में
US $ 14,000 / -, 50 प्रतिशत स्कालरशिप, US $ 18,000 प्रति सेमेस्टर, US $ 60,000, CAD 9000 , US $ 24000 स्कालरशिप के साथ जाते रहे हैं।
चंडीगढ़ के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश करने की ओर अग्रसर हैं।
2019 की एडुवेलोसिटी की क्लास में दिव्या शर्मा इकोनॉमिक्स के लिए यॉर्क यूनिवर्सिटी , अक्षय कुमार यॉर्क यूनिवर्सिटी टोरोंटो में फ़िल्म स्टडीज , गरिमा भार्गव जो साइकोलॉजी पढ़ने यूनिवर्सिटी ऑफ वॉटरलू कनाडा, मलिका दादा मैथ्स पढने
फतेह सिंह संधू , मैथ्स पढ़ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन ,अपूर्व गर्ग कंप्यूटर साइंस के लिए कनाडा की क्वीन्स यूनिवर्सिटी , हरनूर क्रिमिनल जस्टिस पढ़ने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी जा रहे है ।
वीनू वॉरिअर ग्लोबल फाउंडर ने कहा कि आज ग्लोबलाइजेशन का जमाना है हर विद्यार्थी में पोटेंशियल है और वह विश्व की अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी चाहे वह इटली ,स्विट्जरलैंड, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, फ्रांस में स्कालरशिप की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है ,सिर्फ अपना जुनून पहचान शिद्त से कोशिश करने से ही अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
पुनिता सिंह ,वाईस प्रेसिडेंट एडुवेलोसिटी ने बताया कि हमारे बच्चे अपनी अपनी ड्रीम यूनिवर्सिटी में स्कालरशिप लेने में इस बार भी सबसे आगे रहे हैं व फैशन डिजाइन,इंटरनेशनल स्टडीज ,फ़िल्म मेकिंग, म्यूजिक ,स्पोर्ट्स, रिसर्च में करियर बनाने में कामयाब रहे हैं