जेएनयू चार्जशीट मामला चार्जशीट के लिए दिल्ली सरकार ने अब तक नहीं दी है अनुमति

0
539

जेएनयू चार्जशीट मामला
चार्जशीट के लिए दिल्ली सरकार ने अब तक नहीं दी है अनुमति
देशद्रोह के मामले में दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार से लेनी होती है अनुमति
दिल्ली सरकार का लॉ डिपार्टमेंट देता है अनुमति
एलजी के पास भी जाती है फ़ाइल
अगर परमिशन नहीं मिली तो चार्जशीट पर कोर्ट नहीं लेगा संज्ञान
जेएनयू देशदोह चार्जशीट मामला।
दिल्ली सरकार से अब तक नही मिली है चार्जशीट पर परमिशन।
दिल्ली सरकार है जेनएयू मामले में असमंजस में ..अगर दिल्ली सरकार के गृह विभाग जेनएयू मामले में स्पेशल सेल के “देशद्रोह “मामले में दायर चार्जशीट पर कार्रवाई के लिए आदेश देती है तो दिल्ली सरकार को उसका राजनीतिक नुकसान का भय हो सकता है …और अगर दिल्ली सरकार द्वारा संज्ञान के लिए अनुमति नहीं देती है तो – स्पेशल सेल द्वारा कन्हैया कुमार सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ लगे देशद्रोह के मामले खारिज हो जाएंगे।अरविंद केजरीवाल को कई दफा कन्हैया कुमार के साथ एक मंच पर देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here