JioGigaFiberलॉन्च
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम (Annual General Meeting) में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी
पिछले 10 साल रिलायंस के लिए शानदार रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानीरिलायंस निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी टैक्सपेयर हैं. वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का मुनाफा 20.6 फीसदी बढ़कर 36,076 करोड़ रुपये रहा है. भारत के कुल एक्सपोर्ट में रिलायंस का हिस्सा 8.9 फीसदी है.रिलायंस रिटेल ने इस साल 4000 नए स्टोर खोले हैं. इन स्टोर्स में 1 साल में 5 लाख टन से ज्यादा किराना बेचा गया है.रिटेल कारोबार-मुकेश अंबानी रिलायंस जियो को देश के 99 फीसदी आबादी तक ले जाने का लक्ष्य हर जिले, गांव में जियो का लक्ष्य 240 करोड़ GB डाटा का इस्तेमाल हर महीने
जियो फोन-2 लॉन्च जिसमें व्हॉट्सऐप, फेसबुक, यू ट्यूब वॉइस कमांड फीचर से जियो गीगा राउटर और जियो गीगा टीवी सेट टॉप बॉक्स भी लॉन्च आरआईएल एजीएम आकाश अंबानी भारत में 2.5 करोड़ लोगों के पास जियो फोन अतिरिक्त निवेश के बिना जियो की क्षमता बढ़ाई जियो गीगा फाइबर के नाम से फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च किया गया है. फाइबर कनेक्टिविटी में 2.5 लाख करोड़ रुपये निवेश किये गए हैं. आगे रिलायंस इंडस्ट्रीज फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड में टॉप 5 कंपनियों में होगी सस्ती दर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन|
जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू 1100 शहरों में लॉन्च होगा. माई जियो या जियो डॉटकॉम पर जियो गीगा फाइबर रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. जियो गीगा फाइबर सेवा 1 घंटे में मुहैया होगी. 15 अगस्त से ही जियो फोन-2 बाजार में मिलने लगेगा. जियो फोन-2 की कीमत 2999 रुपये होगी.
21 जुलाई से पुराना फोन बदलने की सुविधा भी शुरू होगी 501 रुपये में पुराना जियो फोन बदलने का ऑफर होगा. इस ऑफर में पुराना जियो फोन देकर नया जियो फोन लिया जा सकेगा