पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के बाद पूरे जम्मू रीजन में तनाव का माहौल बना हुआ है फिदायीन अटैक के बाद जम्मू के लोगों में काफी रोष दिखाई दे रहा है जिसके चलते आज शहर भर में अलग-अलग इलाकों में जमकर प्रदर्शन हुए जिसमें काफी माली नुकसान हुआ है दंगाइयों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों को जलाकर राख कर दिया जिसके चलते हैं शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ गया और एडमिनिस्ट्रेशन को आर्मी बुलानी पड़ी इस प्रदर्शन में 25 से 30 प्रदर्शनकारी ज़ख्मी भी हुए और उनको जम्मू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है शहर के हालात को देखते हुए कर्फ्यू को 72 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है सारी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं 2008 में अमरनाथ एजुकेशन के बाद इस तरह के हालात आज देखने को मिले हैं प्रशासन ने आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द हालात को कंट्रोल करने की कोशिश की जाएगी इसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया है कि सरकार को पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा देनी चाहिए थी
पुलवामा हमले के विरोध में जम्मू में हिंसा, सांप्रदायिक तनाव की आशंका के बीच लगा कर्फ्यू
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू में आक्रोशित होती भीड़ को देखते हुए शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में मारे गए आतंकियों के प्रति शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आज देश का खून खौल रहा है. इसके लिए दोषियों को बड़ी कीमत चुकानी होगी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में वंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले को लेकर देश में गुस्सा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि उन्होंने सैनिकों को खुली छूट दे दी है. प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान से साफ है कि भारतीय सैनिक अब आतंकियों से सीधा मुकाबला करेंगे. पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश एक साथ है.
उन्होंने कहा कि आतंकियों को अपनी इस गलती की बड़ी कीमत चुकानी होगी. ‘लोगों का खून खौल रहा है और यह मैं समझ रहा हूं. हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में मारे गए जवानों के प्रति शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आज देश का खून खौल रहा है. इसके लिए दोषियों को बड़ी कीमत चुकानी होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हमने सुरक्षाबलों को पूरी छूट दे दी है. मैं देश को भरोसा देता हूं आतंकियों को छोडूंगा नहीं. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है. हम पड़ोसी देश के मंसूबों को कभी भी पूरा नहीं होने देंगे.
Courtesy Ankur sethi Jammu