लड़ भडोल क्षेत्र की दलेड पंचायत के गांव द्रोब चणु में गर्मियों के मौसम में हर साल पानी की समस्या से लोग परेशान।

0
1094
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के लड़ भडोल क्षेत्र की दलेड पंचायत के गांव द्रोब चणु में गर्मियों के मौसम में हर साल पानी की समस्या से लोग परेशान। गांव वालों इंतजार है पानी का आखिरकार उनके घर पानी कब आएगा पीने का पानी। गांव वाले 3 किलोमीटर जाकर हर रोज पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। करोना महामारी के चलते एक तरफ तो सरकार कह रही है कि बार-बार पानी से हाथ धोईऐ पर गांव वालों का कहना है कि हाथ कैसे धोएं वहां तो उनको 4 महीने से पानी नहीं मिल पा रहा तो बार-बार हाथ किसे धोएंगे । पानी की भारी किल्लत होने के कारण गांव लोगों ने किया एलान कि अगर उन्हें पीने का पानी मुहैया नहीं कराया तो कर सकते हैं पानी के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी।
गांव वाले 4 महीने से पीने के पानी को लेकर बहुत परेशान हैं और जब पानी आता है तो लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं और पानी के लिए लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं गांव वालों का कहना है कि अब तो हिमाचल में बरसात में भी शुरू हो गई हैं
और अभी भी पानी की किल्लत ओं का सामना करना पड़ रहा है कुछ दिन बाद बरसातों के कारण पानी की पाइपों के टूटने का बहाना बनाकर जल विभाग कर्मचारी यह बहाना बनाते रहते हैं कि पीछे से पाइप में टूटी हुई हैं लेकिन गांव वालों का कहना है कि उन्हें 4 महीनों से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है वही गांव वालों का कहना है कि नल तो हर गांव के हर घर में लगा है पर उन्हें इंतजार है
पानी का कि आखिरकार उनके घर पानी कब आएगा हर साल गर्मियों का मौसम आते ही 4 महीने तक यही हाल इस गांव में बना रहता है गांव वालों का कहना है
कि उनके पीने के साथ-साथ उनके जानवरों को भी पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ तो पूरे विश्व में करो ना महामारी का संकट छाया हुआ है
और सरकार यह भी कह रही है कि बार-बार अपने हाथों को पानी से तो यह लोगों को कहना है कि वह हाथों वह पानी से हाथ कैसे धोए जब उनके गांव में पानी ही नहीं आता।
Facing this issue form last 3_4 months , i have raised many time complaint to IPH team but they are failed to resolve this matter.
Mr. Pradeep Rathore is promised us to resolve this issue within one week but now he is not picking our call …
#IPH #HimachalIPH #Water#Mandi
#Himachalnews #LadBharol #Water #Watersupplycomplaint#Himachal #CMOHimachal#DCMandi #Jairam Thakur#MahenderSingh#IPHमंत्री #महेंद्र सिंह ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here