प्रयागराज में कुंभ क्षेत्र में स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज ने एक पोस्टर लगाया है जिसमें लिखा है कि ‘अगर अब भी राम मंदिर न बना पाओगे तो आने वाली पीढ़ी को क्या मुह दिखाओगे’.
प्रयागराज का कुंभ अध्यात्म के साथ-साथ अब 2019 से ठीक पहले राजनीतिक अखाड़ा भी बन गया है और यहां देश विदेश से आने वाले संतों की भीड़ राम मंदिर पर पीएम मोदी के बयान से नाराज है और अब संत समाज इस तरह के पोस्टर लगाकर अपना खुला विरोध दर्ज करवा रही है.
राम मंदिर पर पीएम मोदी के बयान के बाद माहौल गर्म हो गया है. संत समाज की तरफ से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गिरी ने बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. नरेंद्र गिरी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ”राम मंदिर को लेकर कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट के जरिए ही फैसला होना है तो फिर बीजेपी इतने दिनों से राम के नाम पर वोट क्यों मांग रही है. कांग्रेस ने मंदिर का ताला खुलवाया और पूजा करवाई, लेकिन बीजेपी ने सिर्फ राम मंदिर के नाम पर वोट मांगा