राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ‘‘ व्यक्तिगत हमले ’’ करने के लिए पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जैसे उच्च पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसा करना शोभा नहीं देता. कर्नाटक चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक रैली में कहा कि मोदी उन मुद्दों को लेकर जवाब नहीं देते |
राहुल गांधी ने कहा कि आप गब्बर सिंह टैक्स लेकर आए लेकिन इस बार आप और आगे चले गए. आपने गब्बर सिंह के पूरे गिरोह को उतार दिया.
राहुल ने कहा ‘‘मैं आपको उनकी प्रवृत्ति के बारे में बताता हूं, जब भी मोदी डरते हैं, वह व्यक्तिगत तौर पर हमले करते हैं. वह व्यक्ति के बारे में बुरी बातें करते हैं. उनमें और मुझमें यही अंतर है.’’
उन्हें मेरे बारे में जो बोलना है, बोलने दें, चाहे वह गलत हों या सही, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने 12 मई को होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार तेज करते हुए कहा, ‘‘ वह भारत के प्रधानमंत्री हैं और मैं उन पर व्यक्तिगत हमले नहीं करूंगा. मैं भारत में रहता हूं और वह भारत के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए मैं उन पर कभी भी व्यक्तिगत हमला नहीं करूंगा.’’
मोदी ने कर्नाटक में अपनी चुनाव रैलियों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पर जोरदार हमला बोला था.