शिमला में सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे के करीब यह घटना हुई है.
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का आलम बदस्तूर जारी है. लगातार बसें और अन्य वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं. ताजा घटना शिमला में हुई है.
शिमला में सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे के करीब यह घटना हुई है.
जानकारी में पता चला है कि शिमला में एचआरटीसी की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. खलिणी के पास झंझीड़ी से यह एक मोड़ से नीचे लुढ़क गई.
बस में चेल्सी स्कूल के बच्चे सवार थे. 2 बच्चों समेत ड्राइवर की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, 6 बच्चे इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस चेल्सी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हो गई है एवं स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य में जुट गई है. एसपी शिमला मौके पर मौजूद हैं.
घायलों को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल लेकर जाया गया है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बस मे कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें 8 बच्चे थे.
सीएम जय राम ठाकुर और शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज आईजीएमसी अस्पताल पहुंच रहे हैं.