हाईकोर्ट ने कहा वकीलों पर जबरदस्ती कार्रवाई नहीं, जारी रहेगा 2 पुलिसकर्मियों का निलंबन
दिल्ली ( #Delhi) में आज वकीलों के प्रदर्शन ( #Protest)को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय का सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के हेड क्वार्टर के बाहर सीआरपीएफ ( #CRPF) को तैनात किया गया है. कल दिल्ली पुलिस (Delhi #Police)के जवानों ने यहां पर करीब ग्यारह घंटे तक वकीलों ( #Lawyers) की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया था. आज लगभग दिल्ली के सभी कोर्ट परिसरों को बाहर वकील दिल्ली पुलिस ( #DelhiPolice) के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं.
इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि गृह मंत्रालय की स्पष्टीकरण की मांग वाली अर्जी का निस्तारण कर दिया गया है. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा बनाई गई कमिटी ही मामले की जांच जारी रखेगी. इस मामले में मीडिया रिपोर्टिंग पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा हमने अपने रविवार के आदेश में कहा था कि केवल 2 एफआईआर जो उस दिन तक दर्ज हुई हैं उसको लेकर कार्रवाई नहीं होगी.