छतपती मर्डर केस में आज पंचकूला कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट मैं कई गवाह पेश हुए अंशुल छत्रपति और खट्टा सिंह मुखय गवाह के रूप में पेश हुए
केस की सुनवाई अब तारीख पर सुनी जाएगी
अंशुल छत्रपति -रामचंद्र छत्रपति का बेटा
खट्टा सिंह कहाकि जब राम रहीम को सजा हुई तो उन्हें लगा सचाई जनता के सामने लानी चाहिए , खट्टा सिंह ने कोर्ट में बतायाकि है कि छत्रपति ने जो साध्वी योन शोषण की खबर छापी है और उसके बाद उनकी जान चली गयी।
वकील नव किरण ने बतायाकि आज छत्रपति मामले में आज खट्टा सिंह ने अपने बयान नोट करवाएं हैं और 8 तारीख को रंजीत मर्डर में भी अब खट्टा सिंह के बयान दर्ज करवाये जाएंगे उसके बाद क्रॉस एग्जामिनेशन होगा। वकील नवकिरण ने कहाकि खट्टा सिंह ने कहा कि जब-जब बाबा को सजा सुनाई जा चुकी है तो मुझे लगा कि सच्चाई जनता के सामने लानी चाहिए। खट्टा सिंह ने कोर्ट को बताया है कि जो छत्रपति ने खबर छापी है साध्वियों के यौन शोषण को लेकर और उसकी जान चली गई। इस गवाही के बाद गुरमीत राम रहीम क्राइम से डायरेक्टली कनेक्ट होता है। इसके बाद बात साफ है कि राम रहीम ने किसको भेजा था छत्रपति को मारने के लिए और सारी बातों से अवगत करा दिया गया है। अब जल्द ही इस में एक सही फैसला आएगा। वकील नवकिरण में बताया खट्टा सिंह के घर के आस-पास कुछ संधिगध गाड़ियां घूमते देखी गई हैं जिसको लेकर अदालत ने
संबंधित अधिकारियों खट्टा सिंह को कोसिक्योरिटी देने के लिए कहा है