हरियाणा सरकार ने बजट सत्र की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। पहले बजट सत्र के 27 फरवरी तक चलने की संभावना थी, लेकिन अधिक कामकाज और विपक्ष के विरोध के चलते सरकार ने बजट सत्र 5 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया है।
बजट सत्र की अवधि पर अंतिम निर्णय विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में होगा, लेकिन सत्र के एक पखवाड़े से अधिक चलने की संभावना नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर के साथ चर्चा के बाद वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने 26 फरवरी को बजट पेश करने का निर्णय लिया है। पहले बजट 23 फरवरी को छुट्टी के दिन शनिवार को पेश किए जाने की संभावना थी। बजट सत्र की अवधि बढ़ा दिए जाने के बाद सरकार ने बजट 26 फरवरी को पेश करने का फैसला किया है।