सिद्धपीठ गौरीशंकर रोड शो के माध्यम से जनता के बीच उतरे मनोहर ,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से किया आगाज।

0
1344

 

रोड शो के माध्यम से जनता के बीच उतरे मनोहर ,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से किया आगाज।

प्रदेश में लगातार जनता के बीच रहने की कड़ी में अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता के बीच रोड शो के माध्यम से पहुंचेंगे। सोमवार को रोड शो की शुरुवात यमुनानगर जिला के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से हुई, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल समेत चार विधायकों संग खुली जीप में सवार होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरे तथा आम शहरी और कार्यकर्ताओं से सीधा रूबरू हुए।


लगातार जनता-जनार्दन के बीच रहने तथा उनकी चिंताओं को समझकर समाधान करने की नीति पर चलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के शहरी इलाकों में रोड शो के माध्यम से आमजन के बीच जाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल के हलके से सोमवार को गई। जड़ौदा गेट जगाधरी स्थित श्री सिद्धपीठ गौरीशंकर मन्दिर में मत्था टेकने के बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल और विधायक घनश्याम अरोड़ा, श्याम सिंह राणा और बलवंत साढौरा के साथ खुली जीप में सवार हुए। भारत माता की जय के नारों के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काफिले ने झंडा चौक टाउन हाल, मेन बाजार, बुढिय़ा चौक, अग्रसेन चौक से जगाधरी बस स्टैंड होते हुए रेस्ट हाउस तक का सफर तय किया। पांच किलोमीटर के अधिक दूरी के इस सफर में भाजपा का झंडा लहराते युवा बाइक सवारों का काफिला शहर के मुख्य मार्गों पर जोश भर रहा था। अलग-अलग चौक पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मेटल एसोसिएशन, प्लाईवुड एसोसिएशन, गौरक्षा संघ, विभिन्न बाजार, मार्किट प्रधान एवं प्रतिनिधियों, पंजाबी, अग्रवाल समाज द्वारा फूल मालाएं पहनाते तथा पुष्प वर्षा करते हुए आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उपहार देकर सम्मानित करने के लिए प्रयास कर रहे बाजार, मार्किट प्रधानों को उन्होंने सस्नेह इंकार कर दिया। इस ढाई घण्टे के करीब चले रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यापारियों, छोटे दुकानदारों, आमजन और कार्यकर्ताओं को जगह-जगह सम्बोधित करते हुए उनमें जोश भरा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने रोड शो के माध्यम से न केवल आम आदमी से जुड़ी योजनाओं के उन्हें होने वाले फायदे गिनाएं, अपितु पूर्व सरकारों के दौरान क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार तंत्र के कारण हो रहे नुकसान से रूबरू कराया। उन्होंने आमजन से सीधा संवाद करते हुए आगे बढ़ता हरियाणा और बदलते हरियाणा को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here